श्रीनगर , जनवरी 16 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और चौकीदार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान मुनीब फारूक और फारूक अहमद वानी के रूप में की है। पटवारी के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया था। उस पर शिकायतकर्ता की जमीन की हदबंदी के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित