श्रीनगर , दिसंबर 23 -- दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के पंजला और सालिया के घने जंगलों में सुरक्षा बलों की ओर से मंगलवार को बड़े पैमाने पर चलाये गये तलाशी अभियान में विशेष अभियान समूह , विशेष दल और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद देर रात तक पूरे वन क्षेत्र को घेर लिया। दुर्गम वन क्षेत्र को देखते हुए अभियान अत्यंत सावधानी और आधुनिक तकनीक की सहायता से चलाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित