श्रीनगर , अक्टूबर 10 -- जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के गडोले जंगलों में व्यापक खोज और बचाव अभियान के दौरान शुक्रवार को सेना के दूसरे लापता पैराट्रूपर का शव बरामद किया गया । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इस सप्ताह की शुरुआत में ऊँचाई वाले वन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान दो पैराट्रूपर लापता हो गए थे, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक सैनिक का शव, हथियार और एक पीठथैले के साथ कल बरामद किया गया था और दूसरा शव भी आज उसी क्षेत्र में मिला। यह अभियान दुर्गम इलाके में विषम मौसमी परिस्थितियों में चलाया गया था। इस क्षेत्र में दो फीट बर्फ जमी थी।

उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि दोनों सैनिक मौसम संबंधी दुर्घटना में मारे गए। अधिकारियों ने फिलहाल उनकी पहचान गुप्त रखी है।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बुधवार देर रात बताया कि छह और सात अक्टूबर की दरम्यानी रात किश्तवाड़ रेंज में एक ऑपरेशनल टीम को दक्षिण कश्मीर के पहाड़ों में भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान और बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित