मुंबई , अक्टूबर 13 -- सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के डांस रियलिटी शो में अध्याश्री और सुकृति संयुक्त रूप से विजेता बन गयी हैं।
'सुपर डांसर चैप्टर 5' की शुरुआत से ही यह शो दर्शकों को बांधे और मनोरंजन करता रहा। इस सीज़न में भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली डांसर नज़र आए, जिनकी सोशल मीडिया पर पहले से ही बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी वजह से इस बार का डांस मुकाबला उम्मीद से कहीं ज़्यादा कड़ा रहा। हर हफ्ते प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को मंत्रमुग्ध किया, और आखिरकार अध्याश्री और सुकृति ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी अपने नाम की।
टॉप 6 फाइनलिस्ट में अप्सरा, अध्याश्री, सुकृति, अदिति, सोमनश और नमिश शामिल थे। बॉलीवुड के दिग्गज और भारत के सबसे पसंदीदा डांसर्स में से एक गोविंदा ने जज पैनल पर शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मरज़ी पेस्टोंजी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित