नरसिंहपुर, सितम्बर 24 -- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से हत्या कर आरोपी ने शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बीते 8 अगस्त को डेरा गांव निवासी भरत गौड़ ने अपने पिता संतोष गौड़ (41) के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान सुराग मिलने पर आरोपी दुर्गेश परते को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि संतोष गौड़ अक्सर गाली-गलौच करता था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित