जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत झालावाड के अधीक्षण अभियन्ता विष्णु चन्द गोयल को रिश्वत के रूप में 84 हजार रुपये की कीमत वाला एक मोबाइल आईफोन लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की झालावाड़ चौकी को गत पांच जनवरी को शिकायत की कि उसके द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड़ में हैंडपम्प रिपेयर और पाइप लाइन लिंकेज रिपेयरिंग और लैण्ड सम्पर्क का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में 25 हजार रुपये लिये जा चुके हैं। उसके पार्टनर एवं उसे नाजायज परेशान कर काम में आपत्तियां निकालते हैं तथा काम से हटाने की धमकी दी जा रही है और अगस्त से एक मोबाइल आईफोन की मांग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने विभाग में श्रमिक लगाये थे, उसके बिल को फर्जी बताकर उसे हटाने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि होली-दिवाली पर कुछ नहीं दिया गया। वह जब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड झालावाड के अधीक्षण अभियन्ता विष्णु चन्द गोयल से मिला तो उन्होंने बकाया बिल पास करने तथा परेशान नहीं करने की एवज में एक आईफोन 16 प्रो मोबाइल फोन की रिश्वत के रूप में मांग की गयी, जो लगभग एक लाख तीस हजार रुपये करीब का आता है।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस पर गत सात जनवरी को रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया तो आरोपी द्वारा रिश्वत के रूप में एक मोबाइल आईफोन प्रो 16, 17 मांगने की पुष्टि हुई, जो लगभग एक लाख 50 हजार रुपये करीब का आता है। इस पर शुक्रवार को रिश्वत के रूप में एक मोबाइल आईफोन एक्स आर एप्पल कम्पनी का कहेनुसार उसी के नाम का बिल बनवाकर आरोपी को देने के लिए कार्यालय में पेश किया गया।
इसके बाद ब्यूरो टीम ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री गोयल को परिवादी से रिश्वत के रूप में एक मोबाइल आईफोन 'एक्स' आर एप्पल कम्पनी का लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा घर की तलाशी की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित