नैनीताल , दिसंबर 05 -- अधिवक्ता सिद्धार्थ को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। केन्द्र सरकार की ओर से सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी जारी दी गई है।
श्री साह वर्तमान बतौर अधिवक्ता उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अपनी सेवा दे रहे हैं। चार सितम्बर 1971 को जन्मे सिद्धार्थ साह की शिक्षा दीक्षा नैनीताल के प्रसिद्ध सेंट जोजफ कॉलेज एवं बिड़ला विद्या मंदिर से हुई है।
उन्होंने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के किरोडीमल कॉलेज से जबकि लॉ की डिग्री अल्मोड़ा से हासिल की। उनके पिता एमएल साह भी अधिवक्ता हैं। उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित