देहरादून , नवंबर 19 -- उत्तराखंड के देहरादून में पिछले नौ दिनों से चैंबर निर्माण की मांग को लेकर हरिद्वार रोड पर धरना दे रहे अधिवक्ताओं ने ओपन हाउस में सर्वसम्मति से संघर्ष समिति का गठन किया है।
बुधवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा ने बार एसोसिएशन कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को अपनी मांगों के संदर्भ में समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सात मांगे रखी थी। अधिवक्ताओं की मांगों के संबंध में समिति को कल शाम को जिला प्रशासन के तीन अधिकारियों की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है।
आज पुनः संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक आहुत की गई जिसमें विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। समिति ने बैठक के बाद निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन के पत्र पर विचार करने के बाद आंदोलन अभी यथावत रखा जाएगा।
श्री शर्मा ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ संघर्ष समिति और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सार्थक बातचीत नहीं हो जाती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। समिति ने आंदोलन को स्थगित या समाप्त नहीं करने का निर्णय लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित