अलवर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में कार्मिक विभाग के अधिकारी हाकम खान और उनके परिजनों पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर को पीड़ित अधिकारी परिवार के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। करीरिया गांव के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की। तभी तीन युवकों ने अपनी बाइक गाड़ी के सामने गिरा दी और उन पर लात-घूंसों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान पत्नी की चेन और पर्स छीन लिए गए और गाड़ी में रखे 39 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो आरोपी विश्येन्द्र और नंदलाल को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित