अलवर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं केन्द्रीय पुलिस बलों के अधिकारियों के नाम से नकली सोशल मीडिया अकॉउन्ट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने साइबर अपराध प्रभावित स्थान पर दबिश देकर आरोपी सालिम (21) को गिरफ्तार करके उससे दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी वरिष्ठ प्रशासनिक एवं केन्द्रीय पुलिस बलों के अधिकारियों के नामों से फर्जी सोशल मीडिया अकाउन्ट बनाकर फेसबुक एवं व्हाटसएप पर फर्नीचर के फोटो एवं वीडियो डालता था और कम कीमत का झॉसा देकर लोगों से फर्जी अकाउन्ट नम्बरों पर रुपये स्थानांतरित करवाकर लोगों से ठगी करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित