श्रीगंगानगर , अक्टूबर 24 -- कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण श्रीगंगानगर शहर में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिला अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस महामारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। इसके अलावा नगर परिषद और नगर विकास न्यास की लापरवाही भी कम नहीं है, क्योंकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मच्छर नाशक दवाओं का छिड़काव बिल्कुल नहीं किया जा रहा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैश्री मगलानी ने कहा कि सरकार डेंगू से हो रही मौतों को छिपाने की कोशिश कर रही है और संक्रमित मरीजों की वास्तविक संख्या को भी कम करके दिखाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध मरीजों का जानबूझकर एलाइजा टेस्ट नहीं किया जाता, ताकि संक्रमितों की संख्या को कम दिखाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित