जांजगीर , नवम्बर 19 -- छत्तीसगढ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस द्वारा हाल ही में चलाए गए निगरानी बदमाशों की धरपकड़ अभियान के दौरान 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ वारंट जारी किये गये थे।
पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया लेकिन इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए वारंटी महावीर कंवर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
महावीर के खिलाफ अनाचार का मामला दर्ज है। जो कटनई का निवासी था। फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज की और अकलतरा थाना पुलिस टीम ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने महावीर को दोबारा अकलतरा न्यायालय में पेश किया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित