श्रीगंगानगर , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से अर्जित काले धन पर कड़ा प्रहार करते हुए सादुलशहर के एक नशा तस्कर रोहित वधवा की एक लग्जरी मोटरसाइकिल को कुर्क कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन ने शुक्रवार को बताया कि सादुलशहर निवासी रोहित वधवा ( 32) ने नशे की तस्करी से कमाये गये धन से अपने नाम से दो महंगी मोटरसाइकिलें और एक कार खरीदी थी। पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सादुलशहर के आदेश पर रोहित वधवा की एक मोटरसाइकिल को विधिवत कुर्क कर लिया। यह मोटरसाइकिल नशे की अवैध कमाई से खरीदी गयी थी, जिसे अब सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।

डॉ. दुहन ने कहा कि जिले में नशा तस्करों की अवैध तरीके से कमायी गयी एक-एक पाई को जब्त किया जाएगा। रोहित वधवा की बाकी चल-अचल संपत्तियों की भी गहन जांच चल रही है। जल्द ही उन्हें भी कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित