कपूरथला , जनवरी 08 -- पंजाब में कपूरथला की अतिरिक्त उपायुक्त (ज) नवनीत कौर बल ने गुरुवार को जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में गुरु नानक स्टेडियम कपूरथला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह संबंधी सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म कपूरथला के जिला उपायुक्त अमित कुमार पंचाल द्वारा अदा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों/ कर्मचारियों को सौंपी गयी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस संबंधी रिहर्सलें 19 जनवरी से शुरू होंगी तथा 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस, अर्ध-सैनिक बलों तथा एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पी.टी. शो तथा देश भक्ति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा की गयी प्रगति को दर्शाने वाली झांकियां भी पेश की जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित