अमृतसर , नवंबर 24 -- पंजाब में अमृतसर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह ने सोमवार को भागतावाला डंप साइट पर चल रहे बायोरिमेडिएशन कार्य की समीक्षा की और दैनिक प्रसंस्करण आंकड़ों तथा कचरे के निस्तारण की समग्र प्रगति का मूल्यांकन किया।
अतिरिक्त आयुक्त ने कार्यकारी कंपनी को निर्देश दिए कि बायो-रिमेडिएशन कार्य को और तेज किया जाए, पर्याप्त मशीनरी व मानव संसाधन तैनात किए जाएं, कार्य बिना बाधा जारी रखा जाए तथा साइट पर स्वच्छता और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परियोजना को समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों को दीर्घकालिक पर्यावरणीय राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त ने दैनिक प्रसंस्करण आंकड़ों तथा कचरे के निस्तारण की समग्र प्रगति का मूल्यांकन किया। साइट के आंकड़ों के अनुसार 31 अक्टूबर तक कुल 29,445 टन लेगेसी वेस्ट प्रक्रिया की जा चुका था, जबकि एक नवंबर से 23 नवंबर 2025 के बीच अतिरिक्त 38,576 टन कचरे का निस्तारण किया गया, जिससे कुल प्रोसेसिंग बढ़कर 68,021 टन हो गई है। नवंबर माह के दौरान दैनिक कचरा निस्तारण लगभग 1,677 टन प्रतिदिन रहा, जो संचालन क्षमता में सुधार को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित