भीलवाड़ा , जनवरी 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के चित्तौड़ रोड पर यातायात में बाधा बन रही दुकानों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर विकास न्यास ने दुकानदारों को तीन दिन का नोटिस दिया है।
न्यास के सूत्रों ने बताया कि नगर विकास न्यास की अतिक्रमण शाखा का दल सोमवार को पुराना बस स्टैंड स्थित कमल रेस्टोरेंट सहित अन्य दुकानों में पहुंचा। दल ने देखा कि कई दुकानों ने रोड पर टेबल-कुर्सियों और अन्य सामान लगाकर उल्लंघन किया था। अधिकारियों ने तुरंत इन सामानों को जब्त कर लिया।
यूआईटी तहसीलदार दिनेश साहू के नेतृत्व में न्यास के दल ने कमल रेस्टोरेंट अन्य रेस्टोरेंट से भी सामान जब्त किया। करीब 50 दुकानदारों को नोटिस जारी करके तीन दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित