भरतपुर , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक के जलदाय विभाग कार्यालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ कर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लेने से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल गांव में बंद पड़े आम रास्ते पर किये गए अतिक्रमण से पूरे गांव को पिछले दो वर्षों से हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग को लेकर हरज्ञान गुर्जर सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद उसने खुद पर पैट्रोल उड़ेल लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी। बाद में रास्ते से अतिक्रमण हटाने एवं उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के प्रशासनिक आश्वासन के बाद हरज्ञान टंकी से उतर गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित