मुरैना , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश के मुरैना में आज सुबह अतिक्रमण हटाते समय सिर पर लोहे का पाइप गिरने से अतिक्रमण विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार सीताराम वर्मा घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर आज नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटा रहा था, तभी एक मकान के बाहर टीनशेड डालकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण से एक लोहे का पाइप तहसीलदार सीताराम वर्मा के सिर पर आ गिरा। उनके सिर से खून बहने लगा और वे बुरी तरह से घायल हो गए।
बताया गया है कि उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए समीप के अस्पताल भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित