बैतूल, अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में तेजी से फैल रहे अतिक्रमण और अव्यवस्थित विकास को रोकने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बड़ी पहल की है। उनकी अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद हर सप्ताह सोमवार और बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ सतीश मटसेनिया, नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, पार्षद और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने निर्देश दिए कि एक दिन मुख्य सड़कों पर और दूसरे दिन वार्डों के अंदर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए। घरों के सामने बने रैंप और चबूतरों को भी हटाने के निर्देश दिए गए, जिससे आमजन का आवागमन बाधित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित