रायसेन , नवम्बर 05 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में अतिक्रमण से जुड़े एक मामले में दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया है।
कल देर रात अचानक अतिक्रमण हटाने पहुँचे नगर परिषद के दरोगा से हुए विवाद को लेकर सिलवानी नगर परिषद की सफाई दरोगा माला चंदेल द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मतांबर और कालू मतांबर के खिलाफ गाली-गलौज का मामला दर्ज कराए जाने के बाद विवाद गहरा गया है। मामले के विरोध में आज सिलवानी थाने का घेराव किया गया।
बाद में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने राजमार्ग 44 पर बैठ कर चक्काजाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित