नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- अडानी समूह की सभी कंपनियों (अडानी पोर्टफोलियो) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 47,375 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया जो पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही से 7.09 प्रतिशत अधिक है।
अडानी समूह द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पहली छमाही में बुनियादी ढांचा कारोबार से प्राप्त परिचालन लाभ 8.51 फीसदी बढ़कर 40,913 करोड़ रुपये हो गया। इसमें यूटिलिटी का योगदान 23,239 करोड़ रुपये और परिवहन का 12,125 करोड़ रुपये का रहा। इन दोनों में सालाना आधार पर क्रमशः 3.27 प्रतिशत और 22.01 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। अडानी एंटरप्राइजेज के बुनियादी ढांचा कारोबार का परिचालन लाभ 5.45 फीसदी बढ़कर 5,549 करोड़ रुपये रहा।
सीमेंट कारोबार का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। इसमें परिचालन लाभ 37.98 फीसदी बढ़कर 4,305 करोड़ रुपये हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज के मौजूदा कारोबार में उसे 2,157 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हुआ जो सालाना आधार पर 38.86 प्रतिशत कम है।
समूह के पास 30 सितंबर 2025 को कुल 76.25 अरब डॉलर की परिसंपत्ति और करीब 4.8 अरब डॉलर की नकदी थी जो लगभग 18 महीने तक ऋण के मद में भुगतान के लिए पर्याप्त है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित