अहमदाबाद , नवंबर 04 -- विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की कुल आमदनी दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर छह प्रतिशत घटकर 21,844 करोड़ रुपये रह गयी।
कंपनी के मंगलवार को घोषित वित्तीय परिणामों में बताया गया है कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन लाभ 66.19 प्रतिशत घटकर 814.35 करोड़ रुपये रह गया। दो अलग-अलग सौदों से प्राप्त 3,583 करोड़ रुपये की आमदनी के कारण शुद्ध मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये पर रहा।
वित्तीय परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि अनुशासित काम और रणनीतिक विविधता के दम पर अडानी एंटरप्राइजेज ने अवसंरचना और ऊर्जा कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत की है। उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन देश की अवसंरचना की कहानी को नये सिरे से परिभाषित करने वाला है। एयरपोर्ट, डाटा सेंटर और सड़क क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन अवसंरचना पोर्टफोलियो में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है। देश से सबसे बड़े डाटा सेंटर के लिए गूगल के साथ समझौता और हरित ऊर्जा में तेज प्रगति के साथ अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी देश के हरित और प्रौद्योगिकी आधारित भविष्य का निर्माण कर रहा है।
कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के एयरपोर्ट कारोबार में दूसरी तिमाही में उसे 99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 148 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
अडानी न्यू इंडस्ट्रीज (एएनआईएल) का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 876 करोड़ रुपये रह गया। इसमें नयी प्रौद्योगिकी और हरित ऊर्जा से जुड़े कारोबार शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित