मुंबई , नवंबर 22 -- केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में दिव्यांग यात्रियों के लिए मेट्रो यात्रा पूरी तरह से मुफ्त किए जाने की महाराष्ट्र सरकार से मांग की है।

श्री अठावले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में कहा कि अभी दिव्यांग यात्रियों को मेट्रो किराए में सिर्फ 25 प्रतिशत की छूट मिलती है, जिससे उनके रोज़ाना के सफर पर और जेब का बोझ पड़ता है। ज़्यादातर दिव्यांग यात्री पहले से ही पैसे की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, जबकि मेट्रो यात्रा का एक आसान, सुरक्षित तरीका देती है। उन्होंने कहा कि मेट्रो यात्रा को पूरी तरह से मुफ्त करने से समाज के इस तबके को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित