श्रीगंगानगर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया को जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान की अनुशंसा पर गणेशगढ़िया ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए संयोजकों की नियुक्ति भी की है।
श्री गणेशगढ़िया ने सोमवार को बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को धूमधाम से मनाने के लिए 25 से 31 दिसम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य वाजपेयी जी के शासनकाल में अपनाये गये सुशासन के मॉडल, राष्ट्र प्रथम की भावना, उनकी सांस्कृतिक और राजनीतिक विरासत और विकसित भारत की दिशा में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की रूपरेखा में जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन शामिल है, जिसमें वाजपेयी के जीवन और विचारों पर चर्चा होगी। इसके अलावा सात दिवसीय 'अटल समृद्धि प्रदर्शनी' लगाई जाएगी। नगर निगमों और नीति अनुसंधान संस्थानों में सुशासन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राफिक्स रैली, प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण कार्यक्रम और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित