पटना , दिसम्बर 25 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने गुरुवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा और उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, दूरदर्शित और जनता के प्रति समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय है।

श्री सरावगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आज कहा कि श्री वाजपेयी के कार्यों और विचारों ने देश को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा दी। उन्होंने जो नींव रखी, उसी पर आज देश आगे बढ़ रहा है। चाहे परमाणु शक्ति का विषय हो, भाषा और संस्कृति का विकास हो या देश की राजनीतिक स्थिरता, उनके उठाये गए कदम हर क्षेत्र में मिसाल रहे।"इससे पहले भाजपा के प्रदेश श्री सरावगी ने पटना के पाटलिपुत्र पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया।

इस अवसर पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित