लखनऊ , दिसंबर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का विराट व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी अटल जी को नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृक भूमि यह प्रदेश है। लखनऊ में उनके सम्मान में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित