नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- दिल्ली में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि अटल कैंटीन के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा और सम्मान पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
श्री सिरसा ने आज राजौरी गार्डन क्षेत्र के ख्याला में अटल कैंटीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,"अटल कैंटीन हमारी पार्टी की अंत्योदय की सोच का सजीव उदाहरण है, जहां समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा और सम्मान पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके नेतृत्व में यह सोच हकीकत बन रही है।"उन्होंने कहा कि अटल कैंटीन नेटवर्क को हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पौष्टिक भोजन मिल सके। यह योजना न सिर्फ गरीब और जरूरतमंदों को राहत देती है, बल्कि स्वयं सहायता समूहों और युवाओं को जोड़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शुरू की गई यह पहल जरूरतमंद लोगों को मात्र पाँच रुपये में पौष्टिक, स्वादिष्ट और साफ-सुथरा भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है। दिल्ली भर में 100 अटल कैंटीन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। इन कैंटीनों में रोटी, चावल, दाल और सब्ज़ी जैसा संतुलित भोजन साफ और व्यवस्थित माहौल में परोसा जा रहा है, ताकि कोई भी भूखा न रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित