नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- देशभर में अटल टिंकरिंग प्रयोशालाओं को तैयार करने के लिए इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईएफसीसीआई) और अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने 19 सितंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर एक आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर किया है।
इस अवसर पर भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ मौजूद थे। श्री मथौ ने सामाजिक विकास के लिए प्रभावशाली भारत-फ्रांस साझेदारी को बढ़ावा देने में आईएफसीसीआई के प्रयासों की सराहना की है।
नयी दिल्ली स्थित फ्रांस दूतावास में "सतत विकास के लिए स्केल-क्रॉस-सेक्टोरल साझेदारी पर सहयोग" विषय पर आयोजित आईएफसीसीआई सीएसआर कनेक्ट डे 2025 में इस आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें भारत और फ्रांस के कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां, राजनयिक, सरकारी प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन और अन्य सीएसआर हितधारक शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित