धार , दिसंबर 26 -- मध्यप्रदेश में धार जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना में एक बेटे ने मकान बेचने के विवाद में अपने ही पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 दिसंबर को बरमंडल गांव में हुई इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 दिसंबर को राजोद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बरमंडल निवासी 62 वर्षीय जगदीश दातलेचा (पिता शंकरलाल दातलेचा) का शव उनके घर के अंदर पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के सिर में गंभीर चोटों के निशान मिले, जिसके आधार पर इसे हत्या का मामला मानते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य जुटाए और परिजनों से पूछताछ की। जांच में मृतक के पुत्र बाबुलाल दातलेचा पर संदेह गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि वह अपने पिता का मकान बेचना चाहता था, जबकि पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी के अनुसार 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे विवाद के दौरान आरोपी ने आवेश में आकर पास पड़ी ईंट से पिता के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, घटना के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और खून से सने कपड़े जब्त कर लिए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर सरदारपुर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित