मुरैना , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्राम डोमपुरा क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। मृतक का छायाचित्र सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है ताकि उसकी शीघ्र पहचान की जा सके।
पुलिस सभी एंगिल से मामले की जांच कर रही है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है या फिर घटनास्थल पर ही हत्या की गई है। हत्या के कारणों की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित