वाराणसी , अक्टूबर 19 -- त्तर प्रदेश में वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलट बाजार के समीप रविवार को एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार इंद्रपुर, शिवपुर निवासी योगेश मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई।
देखते ही देखते वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया और फरार वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित