बैतूल , जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुल्लरढाना के पास मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एक युवक ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक की जिला अस्पताल में बुधवार शाम मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार बेलठाना, थाना भैंसदेही निवासी सतीश डिकारे (20) अपने दोस्त अभिषेक गुणवंत राव (22) के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। वहीं सतीश को भी जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी जान नहीं बच सकी।
बताया गया है कि सतीश महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। परिवार में दो बहनें भी हैं। सतीश की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। झल्लार थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित