भरतपुर , दिसम्बर 02 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 21 पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में मानवता को शर्मसार कर देने की घटना सामने आई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एक हादसे में सड़क पर घायल पड़े युवक को कई गाड़ियों ने रौंदा इससे शव क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने शव के बचे खुचे अवशेषों को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पंछी के नगला के पास बने फ्लाईओवर पर हुए हादसे में मृत युवक की पहचान मलाह निवासी मुकेश के रूप में की गई जो शादी समारोह से लौट रहा था। देर रात ओवरब्रिज क्रॉस करते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मुकेश वाहन की टक्कर से घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसके ऊपर से एक के बाद एक वाहन निकलते रहे इससे उसके शव के टुकड़े ओवरब्रिज पर बिखर गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित