भोपाल , नवंबर 09 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया इलाके में रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार केरला के निवासी विष्णु आर्य और आनंद कृष्णन यहां परवालिया की रक्षा बिहार कालोनी में रहते थे। वे सुबह के समय मोटरसायकल से बोट क्लव पर प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटरसायकल को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर दो हेलमेट भी मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित