श्रीगंगानगर , नवम्बर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि हलवाई का काम करने वाले चार लोग मोटर साइकिल से चक चार-ओ लखियां गांव में एक समारोह में हलवाई का काम करने जा रहे थे, तभी सुबह रामगढ़ संघर की संपर्क सड़क से जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल मुख्य भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि टक्कर से लखविंदर सिंह मेहरा सिख (35) और इसी नाम के लखविंदर सिंह मजहबी सिख (45) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनदीप सिंह मेहरा सिख और गुरप्रीत सिंह मेहरा सिख गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें स्थानीय लोगों को मदद से श्रीकरनपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित