मुरैना , नवंबर 21 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
कैलारस थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कैलारस अस्पताल से चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात लोकेंद्र सिकरवार ओर बेटू सिकरवार भर्रा गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने ग्राम पचेखा मार्ग पर उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे लोकेंद्र सिकरवार की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा युवक बेटू सिकरवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित