धनबाद , नवंबर 18 -- झारखंड के धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर गोली चलने से अफरातफरी मच गई।
अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को सिर में गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन, एक चप्पल और एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने सबूत जब्त कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अचानक हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित