कोरबा, नवंबर 12 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तराईडांड में कल रात एक घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने परिवार के सभी 11 सदस्यों को बंधक बना लिया और नगदी सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तराईडांड निवासी शत्रुघ्न दास का परिवार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गया था। रात करीब एक बजे घर के पीछे की दीवार फांदकर 10 से 15 अज्ञात बदमाश घर में घुस आए। उनके पास धारदार हथियार थे।
शत्रुघ्न दास को कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बाहर आकर देखा, जहां हथियारों से लैस बदमाश खड़े थे। उन्होंने आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी दी और परिवार के सभी सदस्यों को रस्सी से बांध दिया।
परिजनों के मुताबिक लुटेरों ने घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। रात करीब तीन बजे किसी तरह परिजनों ने रस्सियां खोलीं और गांव वालों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
सुबह परिजनों ने मामले की शिकायत बालको थाना पुलिस में दर्ज कराई। सूचना मिलते ही सीएसपी भूषण एक्का मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घर का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से बयान दर्ज किए।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया ''घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।''अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने कहा ''मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।''घटना के बाद ग्राम तराईडांड में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित