अमृतसर, 26 सितम्बर ( वार्ता ) पंजाब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रो. सरचांद सिंह ख्याला ने खालिस्तानी तत्वों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई धमकी और दिल्ली को खालिस्तान बनाने की बातों पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सिर्फ़ "दिल बहलाने के लिए ग़ालिब यह ख़्याल अच्छा है" से अधिक कुछ नहीं है।प्रो. ख्याला ने कहा कि खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के कथित नेता गुरपतवंत पन्नू और इंदरजीत सिंह गोसल जैसे लोग पाकिस्तानी आईएसआई के हाथों की कठपुतलियां हैं। इनके द्वारा विदेशों में कराया जाने वाला रेफरेंडम पंजाब की जनता से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कनाडा में हथियारों के आरोपों में गिरफ्तार हुआ इंदरजीत सिंह गोसल, जो पिछले वर्ष कनाडा के एक हिन्दू मंदिर पर किए गए हमले में भी पकड़ा गया था, जब जमानत पर रिहा हुआ तो उसने वीडियो जारी कर पन्नू के समर्थन में दिल्ली को खालिस्तान बनाने का बेतुका बयान दिया। इसी तरह पन्नू ने भी श्री डोभाल को चुनौती देने की नाकाम कोशिश की।उन्होंने कहा कि खालिस्तानी तत्वों की यह बयानबाज़ी दरअसल भारत-कनाडा संबंधों में आ रहे सुधार से उनकी निराशा का परिणाम है। कनाडा की सुरक्षा एजेंसियाँ और वित्तीय एजेंसियाँ आधिकारिक रूप से यह स्वीकार कर चुकी हैं कि खालिस्तानी तत्व कनाडा की धरती का इस्तेमाल भारत-विरोधी गतिविधियों और फंड इकट्ठा करने के लिए करते हैं।प्रो. ख्याला ने ज़ोर देकर कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस और खालिस्तानी गिरोह वास्तव में पाकिस्तानी आईएसआई के हाथों की कठपुतलियां हैं। इसका सबूत वह नक्शा है जिसे इन्होंने खालिस्तान के नाम पर जारी किया, जिसमें पाकिस्तान की एक इंच ज़मीन भी शामिल नहीं की गयी। यह स्पष्ट करता है कि इनकी सारी गतिविधियाँ भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान के इशारों पर चल रही हैं। उन्होंने पाकिस्तानी चहेते खालिस्तानियों से सवाल किया कि क्या उन्हें पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देते? पाकिस्तान में बचे हुए सिखों के गुरुद्वारों की जो दयनीय स्थिति है, क्या वह इन्हें नज़र नहीं आती? या फिर पाकिस्तान की खुशामद ही इनका मक़सद है?उन्होंने कहा कि विदेशों में इन तत्वों द्वारा किए जा रहे रेफरेंडम महज़ कुछ गिने-चुने लोगों का मनोरंजन भर हैं, जबकि पंजाब की जनता खालिस्तान के ख्वाब को कई बार ठुकरा चुकी है।प्रो. ख्याला ने केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की सख़्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पन्नू के खिलाफ़ एनआईए द्वारा दर्ज किया गया ताज़ा मामला समय की ज़रूरत है, जिससे भारत-विरोधी साज़िशों का पर्दाफ़ाश हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित