नयी दिल्ली , नवम्बर 02 -- सलामी बल्लेबाज अजय रोहेरा (नाबाद 107) के शानदार शतक से पुड्डुचेरी दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में रविवार को चार विकेट पर 240 रन बनाकर सुखद स्थिति में पहुंच गया।

पुड्डुचेरी अभी दिल्ली के पहली पारी के 294 रन के स्कोर से 54 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष हैं। अजय रोहेरा ने 139 गेंदों पर नाबाद 107 रन में 16 चौके लगाए हैं। संतोष रत्नपारखे ने 43 और आनंद बैस ने 48 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले दिल्ली ने कल के छह विकेट पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 294 रन पर समाप्त हुई। पुड्डुचेरी की तरफ से सागर उदेशी ने चार और अबिन मैथ्यू ने तीन विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित