वाराणसी , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने नदेसर लक्ष्मी नगर स्थित शक्ति माता मंदिर के पास बाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। श्री राय ने बच्चों के साथ दीप जलाए, मिठाइयां और उपहार बांटे तथा दीपावली की खुशियां साझा की। इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

श्री राय ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि यह उम्मीद, संघर्ष और संकल्प का संदेश देने वाला पवित्र अवसर है। यह हमें विश्वास दिलाता है कि अंधकार कितना भी गहरा हो, यदि एक भी 'उम्मीद का दीया' जलता रहे, तो उजाला अवश्य फैलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित