लखनऊ , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस परिवार कांशीराम के आदर्शों और सामाजिक समरसता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। उन्होने एक्स पर लिखा, " बहुजन समाज के महानायक, सामाजिक न्याय और समता के प्रबल पुरोधा मान्यवर कांशीराम जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस परिवार संकल्पित है कि कांशीराम जी के आदर्शों और सामाजिक समरसता की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।"इससे पहले श्री राय ने बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुये कहा कि बहनजी ने हमेशा दलितों को ठगने का काम किया है। उन्होने आरोप लगाया कि मायावती की रैली बिहार चुनाव में दलित वोट बाटने के लिए भाजपा की फंडिंग से की गई है ।

लखनऊ में आयोजित बसपा की रैली में मायावती द्वारा दिए गए बयान को लेकर श्री राय ने कहा कि संविधान की रक्षा हमेशा कांग्रेस ने की है। मायावती दलितों की केवल झूठी नेता बनती हैं उन्होंने दलितों को ठगने का काम किया। वह दलित, मुस्लिम विरोधी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा के लिए संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाई है। कांग्रेस ने संविधान को लेकर जितना काम किया उतना किसी ने नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित