नयी दिल्ली , दिसंबर 22 -- अभिनेता अजय देवगन की 'दृश्यम 3' दो अक्टूबर, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।
पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी के तीसरे हिस्से की शूटिंग अभी चल रही है। देवगन एक बार फिर मध्यम वर्गीय विजय सलगांवकर के किरदार में नज़र आयेंगे। निर्माताओं के मुताबिक, 'दृश्यम 3' की शूटिंग कई शहरों और जगहों पर की जा रही है। कहानी 'दृश्यम' की तय टाइमलाइन के हिसाब से आगे बढ़ेगी, जिसमें नये और अचानक आने वाली मुश्किलें सलगांवकर परिवार की ज़िंदगी को और पेचीदा बनाएंगी।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, कहानी में ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन और रजत कपूर जैसे कलाकार कई दूसरे जाने-माने अभिनेताओं के साथ अपने किरदार फिर से निभायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित