चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 26 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बजरी कारोबार में पांच महीने पूर्व हुई एक अन्य माफिया की हत्या में वांछित फरार मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को रविवार को उदयपुर में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एक जून की रात सेमलपुरा चौराहे पर स्थित एक होटल की छत पर बेठे अजयराज सिंह की ईश्वर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से ईश्वर सिंह के उदयपुर में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस दल ने दबिश देकर हिरण मगरी स्थित सेक्टर नंबर चार, मनवाखेडा रोड के पास ईश्वर सिंह को दबोंच लिया। उससे पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी राजपाल सिंह को चौकिया गांव से पकड़ा गया। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित