अजमेर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में अजमेर में अजयमेरु कल्याण समिति की ओर से 26 से 30 अक्टूबर तक 10 ओवरों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष डा0 प्रियशील हाड़ा ने सोमवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में 80 वार्डों की टीमें शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि अजमेर नगर निगम के अधीन 80 वार्डो के बीच होने वाली यह प्रतियोगिता अनोखे अंदाज की होगी। इस प्रतियोगिता की खास बात यह रहेगी कि इसमें कोई खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि 10 ओवर के इस मैच में टीम के 14 खिलाड़ियों सहित एक कोच और एक मैनेजर को भी शामिल किया जाएगा। विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार का इनाम दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित