अजमेर , नवंबर 25 -- राजस्थान के अजमेर में महिला हिंसा के खिलाफ मंगलवार शाम रेलवे के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के बैनर तले महिला हिंसा उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर महिला हिंसा के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की। बड़ी संख्या में महिला रेल कर्मचारियों के साथ पुरुष कर्मचारियों ने 'महिला हिंसा रोकथाम' की शपथ ली और महिलाओं के सम्मान का वचन दिया।

इस अवसर पर अजमेर मण्डल और कारखाना की महिला रेल कर्मचारियों ने स्टेशन रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर हाथ में तख्तियां लेकर महिला सशक्तीकरण के नारे लगाए और महिला हिंसा उन्मूलन के अंतरराष्ट्रीय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित