अजमेर , दिसम्बर 10 -- राजस्थान में अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें सालाना उर्स से पूर्व बुधवार को जिला प्रशासन को मिले धमकी भरे मेल से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के नाम से आए ईमेल में धमकी दी गई थी कि ख्वाजा साहब की दरगाह कलेक्ट्रेट और न्यायालय में तबाही की जाएगी। इस धमकी भरे मेल को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और मेल प्राप्ति के साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस और होमगार्ड को सतर्क कर दिया।

ख्वाजा साहब के सालाना उर्स से पूर्व मिले धमकी भरे मेल की जानकारी तुरंत मुख्यालय को दी गई और बताए गए अभी स्थानों पर सुरक्षा जांच शुरू करवा दिया गया। दरगाह और न्यायालय परिसर की बारीकी से तलाशी लेकर तलाशी अभियान चलाया गया। कलेक्टर कार्यालय पर भी विशेष जांच अभियान चला कर कलेक्ट्रेट की सुरक्षा जांची गई।

श्री मीणा ने बताया कि न्यायालय सहित बताए गए सभी स्थानों पर सुरक्षा जांच को परखते हुए सभी पुलिस थानों को सावचेत रहने के निर्देश भी दिए गए। हालांकि जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर नहीं आए, लेकिन ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा को और चाक चौबंद कर दिया गया। सभी स्थानों की जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर प्रशासन ने चैन की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित