अजमेर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सोमवार को दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से मरीजों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। समय रहते आग को नियंत्रित करने से किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया ।
जानकारी के मुताबिक आउटडोर साइडिंग में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में कबूतर के घुसने से शॉर्ट सर्किट हो गया और उसी के चलते चिंगारियां निकलने से बोर्ड में आग लग गई। तेज आवाज के साथ पैनल बोर्ड में आग की लपटें निकलने लगी और पूरे आउटडोर में धुआं फैल गया। अचानक हुई इस घटना से मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों सहित वरिष्ठ चिकित्सकों का दल भी आचार्य डाक्टर अनिल सामरिया के साथ मौके पर पहुंचा । वहीं सूचना मिलते ही इलेक्ट्रीशियन भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने पैनल बोर्ड से बिजली का कनेक्शन काट कर जलते हुए तारों को अलग किया जिससे आग बुझ गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित