ईटानगर , दिसंबर 06 -- ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष और असम के पूर्व सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) केटी परनाइक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू को पत्र लिखकर अरुणाचल प्रदेश में मुसलमानों और इस्लामिक पूजा स्थलों को निशाना बनाकर किए जा रहे उत्पीड़न की घटनाओं पर तुरंत दखल देने की मांग की है।

श्री अजमल ने अपने पत्रों में कहा कि पिछले डेढ़ महीने से उन्हें उन लोगों से उत्पीड़न किये जाने की शिकायतें मिल रही हैं जो दशकों से अरुणाचल प्रदेश में कानूनी रूप से रह रहे हैं और असम, बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से रोजगार की तलाश में आकर व्यापार, सेवा और श्रम क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

एआईयूडीएफ प्रमुख के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय निवासियों और भारत के अन्य राज्यों के लोगों सहित मुसलमानों के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं राज्य के विभिन्न हिस्सों में खासकर राजधानी ईटानगर और उसके आसपास हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि इमामों और मुअज्जिनों को खासतौर पर निशाना बनाया गया है और मस्जिदों का अपमान करने और इमामों पर शारीरिक हमले के मामले भी सामने आए हैं।

श्री अजमल ने किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा ऐसे कामों को असंवैधानिक, गैरकानूनी और बहुत परेशान करने वाला बताया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी भी नागरिक का धर्म या आस्था के आधार पर अपमान, धमकी या उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित