धमतरी, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी और आसपास के क्षेत्रों में बीते दो दिनों से हो रही अच्छी बारिश का असर अब बांधों में दिखने लगा है। पानी की तेज आवक से जिले के अधिकांश बांध लबालब होने की स्थिति में हैं।
करीब छह टीएमसी क्षमता वाला मुरुमसिल्ली बांध 100 प्रतिशत भर चुका है। खास बात यह है कि इस बांध में ऑटोमेटिक साइफन सिस्टम लगा है, जिसके चलते जलस्तर अधिक होते ही सभी साइफन गेट अपने आप खुल गए हैं। यह अनोखा सिस्टम पूरे एशिया में केवल इसी बांध में मौजूद है।
वहीं, धमतरी का सबसे बड़ा गंगरेल बांध भी 86 प्रतिशत भर चुका है, जहां प्रतिदिन करीब 8 हजार क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की जा रही है। इसी तरह सोंढुर बांध 75 प्रतिशत और दुधावा बांध 68 प्रतिशत क्षमता तक भर चुके हैं।
जलसंसाधन विभाग ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और बढ़ते जलस्तर पर अधिकारियों की विशेष नजर बनी हुई है ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित